Srimad Bhagavad Gita Chapter 9 Verse 4

मया ततमिदं सर्वं जगदव्यक्तमूर्तिना । 
मत्स्थानि सर्वभूतानि चाहं तेष्ववस्थितः ।। 4 ।। 

मुझ निराकार परमात्मा से यह सब जगत जल से बर्फ से सदृश परिपूर्ण है और सब भूत मेरे अन्तर्गत संकल्प के आधार स्थित हैं, किन्तु वास्तव में मैं उनमें स्थित नहीं हूँ । (4)

Share Bhagavad Gita Chapter 9 Verse 4