Srimad Bhagavad Gita Chapter 6 Verse 19

यथा दीपो निवातस्थो नेङ्गते सोपमा स्मृता । 
योगिनो यतचित्तस्य युंजतो योगमात्मनः ।।  19 ।। 

जिस प्रकार वायुरहित स्थान में स्थित दीपक चलायमान नहीं होता, वैसी ही उपमा परमात्मा के ध्यान में लगे हुए योगी के जीते हुए चित्त की कही गयी है ।  (19)

Share Bhagavad Gita Chapter 6 Verse 19