Srimad Bhagavad Gita Chapter 4 Verse 1
।। अथ चतुर्थोऽध्यायः ।।
श्री भगवानुवाच
इमं विवस्वते योगं प्रोक्तवानहमव्ययम् ।
विव्स्वान्मनवे प्राह मनुरिक्ष्वाकवेऽब्रवीत् ।। 1 ।।
श्री भगवान बोलेः मैंने इन अविनाशी योग को सूर्य से कहा था । सूर्य ने अपने पुत्र वैवस्वत मनु से कहा और मनु ने अपने पुत्र राजा इक्ष्वाकु से कहा । (1)