Srimad Bhagavad Gita Chapter 18 Verse 23

नियतं संगरहितमरागद्वेषतः कृतम् । 
अफलप्रेप्सुना कर्म यत्तत्सात्त्विकमुच्यते ।। 23 ।। 

जो कर्म शास्त्रविधि से नियत किया हुआ और कर्तापन के अभिमान से रहित हो तथा फल न चाहने वाले पुरुष द्वारा बिना राग-द्वेष के किया गया हो – वह सात्त्विक कहा जाता है । (23)

Share Bhagavad Gita Chapter 18 Verse 23