Srimad Bhagavad Gita Chapter 13 Verse 27

समं सर्वेषु भूतेषु तिष्ठन्तं परमेश्वरम् । 
विनश्यत्स्वविनश्यन्तं पश्यति पश्यति ।। 27 ।।

जो पुरुष नष्ट होते हुए सब चराचर भूतों में परमेश्वर को नाशरहित और समभाव से स्थित देखता है, वही यथार्थ देखता है । (27)

Share Bhagavad Gita Chapter 13 Verse 27