Srimad Bhagavad Gita Chapter 11 Verse 49

मा ते व्यथा मा विमूढभावो
दृष्ट्वा रूपं घोरमीदृङममेदम् । 
व्यपेतभीः प्रीतमनाः पुनस्त्वं
तदेव मे रूपमिदं प्रपश्य ।। 49 ।।

मेरे इस प्रकार के इस विकराल रूप को देखकर तुझको व्याकुलता नहीं होनी चाहिए और मूढ़भाव भी नहीं होना चाहिए । तू भयरहित और प्रीतियुक्त मनवाला होकर उसी मेरे शंख-चक्र-गदा-पद्मयुक्त चतुर्भुज रूप को फिर देख । (49)

Share Bhagavad Gita Chapter 11 Verse 49