Srimad Bhagavad Gita Chapter 10 Verse 39

यच्चापि सर्वभूतानां बीजं तदहमर्जुन । 
तदस्ति विना यत्स्यान्मया भूतं चराचरम् ।। 39 ।।

और हे अर्जुन ! जो सब भूतों की उत्पत्ति का कारण है, वह भी मैं ही हूँ, क्योंकि ऐसा चर और अचर कोई भी भूत नहीं है, जो मुझसे रहित हो । (39)

Share Bhagavad Gita Chapter 10 Verse 39