Srimad Bhagavad Gita Chapter 7 Verse 14

दैवी ह्येषा गुणमयी मम माया दुरत्यया । 
मामेव ये प्रपद्यन्ते मयामेतां तरन्ति ते ।।  14 ।।

यह अलौकिक अर्थात् अति अदभुत त्रिगुणमयी मेरी माया बड़ी दुस्तर है परन्तु जो पुरुष केवल मुझको ही निरंतर भजते हैं वे इस माया को उल्लंघन कर जाते हैं अर्थात् संसार से तर जाते हैं ।  (14)

Share Bhagavad Gita Chapter 7 Verse 14