Srimad Bhagavad Gita Chapter 3 Verse 37

श्रीभगवानुवाच

काम एष क्रोध एष रजोगुणसमुद् भवः
महाशनो महापाप्मा विद्धेयनमिह वैरिणम् ।।  37 ।। 

श्री भगवान बोलेः रजोगुण से उत्पन्न हुआ यह काम ही क्रोध है, यह बहुत खाने वाला अर्थात् भोगों से कभी न अघाने वाला और बड़ा पापी है, इसको ही तू इस विषय में वैरी जान ।  (37)

Share Bhagavad Gita Chapter 3 Verse 37