Srimad Bhagavad Gita Chapter 2 Verse 46

यावारनर्थ उदपाने सर्वतः सम्प्लुतोदके । 
तावान् सर्वेषु वेदेषु ब्राह्मणस्य विजानतः ।।  46 ।। 

सब ओर से परिपूर्ण जलाशय के प्राप्त हो जाने पर छोटे जलाशय में मनुष्य का जितना प्रयोजन रहता है, ब्रह्म को तत्त्व से जानने वाले ब्राह्मण का समस्त वेदों में उतना ही प्रयोजन रह जाता है ।  (46)

Share Bhagavad Gita Chapter 2 Verse 46