Srimad Bhagavad Gita Chapter 2 Verse 35

भयाद्रणादुपरतं मंस्यन्ते त्वां महारथाः । 
येषां त्वं बहुमतो भूत्वा यास्यसि लाघवम् ।।  35 ।।

और जिनकी दृष्टि में तू पहले बहुत सम्मानित होकर अब लघुता को प्राप्त होगा, वे महारथी लोग तुझे भय के कारण युद्ध में हटा हुआ मानेंगे ।  (35)

Share Bhagavad Gita Chapter 2 Verse 35